नीमच। जिद, जुनून और हौसला हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता. इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है नीमच जिले की मनासा तहसील की 80 साल की बुजुर्ग महिला ने. इस महिला के बुलंद हौसले देखकर देखकर हर कोई नतमस्तक है. 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोहनबाई अपनी मोटरसाइकल चलाती हैं. चलाती ही नहीं, सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा अपनी बाइक से तय करती हैं.
बाबा रामदेवरा तीर्थस्थल तक का सफर : हाल ही में उन्हेंने मोटरसाइकिल खुद चलाकर 600 किलोमीटर की यात्रा की और मनासा से राजस्थान के मशहूर तीर्थस्थल बाबा रामदेवरा पहुंचीं. खास बात यह है कि इस यात्रा के दौरान बुजुर्ग महिला के साथ कोई नहीं रहा. उन्होंने अपने दम पर ये रोमांचक सफर तय किया है. उनकी यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है. जो शख्स ये वीडियो देख रहा है वह यकीन नहीं कर कर पा रहा है. 80 साल की बुजुर्ग महिला सोहनबाई नीमच जिले के गांव जालीनेर की हैं. ग्रामीणों के अनुसार उनकी शादी हरिचंद धनगर से हुई थी.
हर साल करती है बाइक से यात्रा : शादी के कुछ दिनों तक मामला ठीकठाक चला लेकिन इसके बाद पति से पटरी मेल नहीं खाई. पति से लगातार विवाद के बाद सोहनबाई ने अपने मायके में अपने 3 बच्चों के साथ जीवनयापन शुरू किया. महिला के बच्चे अब सेटल हो चुके हैं. फिलहाल वह अकेली ही रहती हैं. अकेली रहने के बाद भी उन्हें किसी के सहारे के जरूरत नहीं पड़ती. इस उम्र में भी वह अपने गांव धनगर से मोटरसाइकल से हर साल 600 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा रामदेवरा के दर्शन के लिए जाती हैं. बीते सात सालों से वह अनवरत बाबा रामदेवरा जा रही हैं और वो भी खुद की बाइक चलाकर.