ETV Bharat / bharat

Hanuman Ji 12 Name : श्री हनुमान जी के 12 नामों से बनेगी बिगड़ी बात, जानें उनसे जुड़ी खास बातें - sankat mochan hanuman ji

भगवान हनुमान जी को 11वां रुद्रावतार( Rudravatar Hanuman )भी माना जाता है.अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता हनुमान जी की हनुमान जी की पूजा करने और व्रत करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सकते हैं.

Hanuman Jayanti 2023 12 name of Hanuman ji
श्री हनुमान
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:01 AM IST

Updated : Aug 22, 2023, 7:32 AM IST

हनुमान जयंती 2023 : कलयुग में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. जीवन में चल रहे सभी दुखों-कष्टों से मुक्ति के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. हनुमानजी महाराज की पूजा से शनि और मंगल ग्रहों के अशुभ परिणामों से राहत मिलती है. एक अन्य मान्यता के अनुसार माता सीता ने कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक हनुमानजी की भक्ति-समर्पण देखकर उन्हें अमरता का वरदान दिया था. उस दिन नरक चतुर्दशी थी.

भगवान शिव के अवतार हैं हनुमान
भगवान हनुमान जी को 11वां रुद्रावतार( Rudravatar Hanuman )भी माना जाता है.हनुमान जी की पूजा करने और व्रत करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जाता है, इसलिए हनुमान जी को संकटमोचक भी कहा जाता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो या शनि की साढ़ेसाती चल रही हो उन्हें हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि ग्रह से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं. हनुमान जी को मंगलकारी कहा जाता है, इसलिए उनकी पूजा करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है. Hanuman Jayanti .

Hanuman Jayanti 2023 12 name of Hanuman ji
श्री हनुमान

भगवान हनुमान की पूजा विधि
हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था.इसलिए हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना शुभ माना जाता है. इसके बाद घर की सफाई करने के बाद गंगाजल छिड़क कर घर की सफाई करें. स्नान आदि के बाद हनुमान मंदिर में या घर में पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाना चाहिए.माना जाता है कि चमेली का तेल अर्पित करने से Lord Hanuman प्रसन्न होते हैं. पूजा के दौरान पूरा जल और पंचामृत चढ़ाएं, फिर अक्षत, फूल, अबीर, गुलाल, धूप-दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें, सरसों के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी को विशेष पान चढ़ाएं. इसमें गुलकंद, बादाम डाल दें. ऐसा करने से आपको Hanuman Ji की विशेष कृपा प्राप्त होती है. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और हनुमान आरती का पाठ करें और आरती ( Hanuman Chalisa, Sunderkand and Hanuman Aarti ) के बाद प्रसाद बांटें.

हनुमानजी के 12 नाम
ॐ हनुमान , अंजनी सुत , वायुपुत्र , महाबल , रमेश , फाल्गुन सखा , पिंगाक्ष , अमित विक्रम , उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन , लक्ष्मण प्राण दाता , दशग्रीव दर्पहा . हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली की पूजा करने से अपेक्षित फल मिलता है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि हनुमानजी की पूजा करते समय रामजी की पूजा करनी चाहिए.


चावल के फूलों की माला से उनकी पूजा की जाती है. साथ ही पापों और दुष्ट आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी को उड़द की काली दाल भी चढ़ाई जाती है. रामायण में वर्णित है कि हनुमान चालीसा ( Hanuman Chalisa ) का पाठ करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. इसलिए हनुमान भक्त बड़ी श्रद्धा से Hanuman Chalisa का पाठ करते हैं. Hanuman Jayanti पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल को है, ऐसे में पूरे देश में उत्साह का माहौल है.


Hanuman Jayanti एक हिंदू त्योहार है. चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व इस साल 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. हनुमान जयंती अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है.तमिलनाडु और केरल में मार्गशीर्ष माह की अमावस्या को हनुमान जयंती मनाई जाती है.ओडिशा में हनुमान जयंती वैशाख महीने के पहले दिन मनाई जाती है. इसलिए भले ही हनुमान जयंती अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है, लेकिन इससे पता चलता है कि हनुमान के प्रति नागरिकों की भक्ति समान है. Hanuman Jayanti

ये भी पढ़ें : हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय

हनुमान जयंती 2023 : कलयुग में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. जीवन में चल रहे सभी दुखों-कष्टों से मुक्ति के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. हनुमानजी महाराज की पूजा से शनि और मंगल ग्रहों के अशुभ परिणामों से राहत मिलती है. एक अन्य मान्यता के अनुसार माता सीता ने कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक हनुमानजी की भक्ति-समर्पण देखकर उन्हें अमरता का वरदान दिया था. उस दिन नरक चतुर्दशी थी.

भगवान शिव के अवतार हैं हनुमान
भगवान हनुमान जी को 11वां रुद्रावतार( Rudravatar Hanuman )भी माना जाता है.हनुमान जी की पूजा करने और व्रत करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जाता है, इसलिए हनुमान जी को संकटमोचक भी कहा जाता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो या शनि की साढ़ेसाती चल रही हो उन्हें हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि ग्रह से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं. हनुमान जी को मंगलकारी कहा जाता है, इसलिए उनकी पूजा करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है. Hanuman Jayanti .

Hanuman Jayanti 2023 12 name of Hanuman ji
श्री हनुमान

भगवान हनुमान की पूजा विधि
हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था.इसलिए हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना शुभ माना जाता है. इसके बाद घर की सफाई करने के बाद गंगाजल छिड़क कर घर की सफाई करें. स्नान आदि के बाद हनुमान मंदिर में या घर में पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाना चाहिए.माना जाता है कि चमेली का तेल अर्पित करने से Lord Hanuman प्रसन्न होते हैं. पूजा के दौरान पूरा जल और पंचामृत चढ़ाएं, फिर अक्षत, फूल, अबीर, गुलाल, धूप-दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें, सरसों के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी को विशेष पान चढ़ाएं. इसमें गुलकंद, बादाम डाल दें. ऐसा करने से आपको Hanuman Ji की विशेष कृपा प्राप्त होती है. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और हनुमान आरती का पाठ करें और आरती ( Hanuman Chalisa, Sunderkand and Hanuman Aarti ) के बाद प्रसाद बांटें.

हनुमानजी के 12 नाम
ॐ हनुमान , अंजनी सुत , वायुपुत्र , महाबल , रमेश , फाल्गुन सखा , पिंगाक्ष , अमित विक्रम , उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन , लक्ष्मण प्राण दाता , दशग्रीव दर्पहा . हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली की पूजा करने से अपेक्षित फल मिलता है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि हनुमानजी की पूजा करते समय रामजी की पूजा करनी चाहिए.


चावल के फूलों की माला से उनकी पूजा की जाती है. साथ ही पापों और दुष्ट आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी को उड़द की काली दाल भी चढ़ाई जाती है. रामायण में वर्णित है कि हनुमान चालीसा ( Hanuman Chalisa ) का पाठ करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. इसलिए हनुमान भक्त बड़ी श्रद्धा से Hanuman Chalisa का पाठ करते हैं. Hanuman Jayanti पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल को है, ऐसे में पूरे देश में उत्साह का माहौल है.


Hanuman Jayanti एक हिंदू त्योहार है. चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व इस साल 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. हनुमान जयंती अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है.तमिलनाडु और केरल में मार्गशीर्ष माह की अमावस्या को हनुमान जयंती मनाई जाती है.ओडिशा में हनुमान जयंती वैशाख महीने के पहले दिन मनाई जाती है. इसलिए भले ही हनुमान जयंती अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है, लेकिन इससे पता चलता है कि हनुमान के प्रति नागरिकों की भक्ति समान है. Hanuman Jayanti

ये भी पढ़ें : हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय

Last Updated : Aug 22, 2023, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.