रिटायर्ड IAS की पत्नी सीमा पात्रा ने नौकरानी पर ढाया जुल्म, सुनिए, इंसाफ दिलाने वाले विवेक बास्के की जुबानी - सीमा पात्रा के पति महेश्वर पात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी सह भाजपा की निलंबित नेत्री सीमा पात्रा ने अपनी नौकरानी सुनीता खाखा पर किस तरह जुल्म ढाया (Vivek Baske told how Seema Patra tortured) उसे सुनेंगे तो रूह कांप उठेगी. सीमा पात्रा सलाखों के पीछे है. अब सवाल है कि इस अमानवीयता की पोल कैसे खुली. सबसे पहले इसकी जानकारी सचिवालय सेवा संवर्ग के विवेक बास्के को मिली. विवेक ने ईटीवी भारत को सिलसिलेवार तरीके से पूरे घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सीमा पात्रा के पुत्र और उनके अच्छे मित्र आयुष्मान पात्रा ने फोन करके कहा था कि सुनीता को बचा लो. लेकिन विवेक पसोपेश में थे कि बिना किसी सबूत के अपने ही मित्र के परिवार के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़े. लेकिन सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सायकेट्री यानी सीआपी में मानसिक काउंसलिंग के दौरान डॉक्टर से आयुष्मान की बातों को सुनकर विवेक समझ गए कि उनके घर में रह रही नौकरानी बहुत बड़ी मुसीबत में है. इसके बाद उन्होंने रांची के जिलाधिकारी से संपर्क किया और धीरे-धीरे समय के साथ पोल खुलता चला गया. समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विवेक ने खुद अरगोड़ा थाने में अपने मित्र की मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. अब सीमा पात्रा गिरफ्तारी के बाद होटवार जेल भेजी जा चुकी हैं. विवेक ने ईटीवी भारत को बताया कि सुनीता पर किस तरह से जुल्म ढाए जाते थे. हमने यह भी जानने की कोशिश की कि जब सीमा पात्रा के पति महेश्वर पात्रा एक रिटायर्ड आईएएस हैं तो फिर उन्होंने इस जुल्म के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई. लेकिन इसका जवाब विवेक के पास नहीं था. बातचीत के दौरान उनकी आंखें भर आई. उन्होंने समाज से अपील की है कि इंसान को इंसान की तरह रहना चाहिए. सभी से प्यार करना चाहिए. सभी का सम्मान करना चाहिए.