Video: भगवान इंद्र को मनाने में जुटे ग्रामीण, कलश यात्रा के साथ शुरू किया अखंड कीर्तन
🎬 Watch Now: Feature Video
सावन माह शुरू हो गया है. सावन में चारों ओर हरियाली रहती है. कृषि कार्य करते खेतों में किसान दिखाई देते हैं. गीत के साथ महिलाओं की टोली खेतों में धान रोपती करती नजर आती हैं. वहीं, नदियां उफान पर रहती है. तालाबों में लबालब पानी भर जाता है. लेकिन इस सावन में इंद्र देवता नाराज है, जिससे जिले में बारिश नहीं हो रही है. बारिश के अभाव में किसान बेहाल हैं. बेहाल परेशान किसानों ने भगवान इंद्र को मनाने के लिए इलाके में अखंड कीर्तन शुरू किया है. बगोदर-विष्णुगढ़ प्रखंड के सीमा में बसे अलपीटो पंचायत के हेठली बोदरा गांव में कलश यात्रा निकाला और 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन शुरू किया.