कुएं में गिरी नीलगाय को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो... - गढ़वा वन विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
पानी और चारा की टोह में जंगली जानवर भटककर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार रात गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में एक नीलगाय भटकर आ गई. रात्रि के अंधेरे में वह एक कुएं में गिर गई. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को मामले की सूचना दी. वन विभाग के पास रेस्क्यू का कोई साधन नहीं था. ग्रामीणों ने ही रस्सी का प्रयोग कर नीलगाय को रेस्क्यू कर उसे वन विभाग को सौंप दिया. कुएं में गिरने से नीलगाय घायल हो गई थी. ग्रामीणों ने वन विभाग से उसका इलाज कराने का आग्रह किया. लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने इलाज की महज खानापूर्ति की.
Last Updated : May 29, 2021, 7:37 PM IST