कोडरमा की जगह लोहरदगा का मिला बैलेट पेपर, 31 लोगों ने वोट भी डाला, पता चलने पर हंगामा - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: जिले के छतरबर पंचायत के बूथ संख्या 26 पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मुखिया प्रत्याशी के मतपत्र लोहरदगा जिले का पाया गया, हालांकि जब तक लोग मुखिया प्रत्याशी का मतपत्र लोहरदगा जिले का होने के बारे में जान पाते तब तक 31 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. लोग लोहरदगा के मुखिया प्रत्याशी के मतपत्र को मतपेटियों में डाला भी चुके थे. बाद में जब लोगों ने मतपत्र को देखा तो हंगामा किया और इस कारण चेचाई के आंगनबाड़ी केंद्र में बने मतदान केंद्र संख्या 26 पर तकरीबन 2 घंटे तक मतदान भी बाधित रहा. सूचना मिलने पर डीसी और एसडीओ मतदान केंद्र पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और वह कोडरमा जिले के मुखिया का मतपत्र उपलब्ध कराया और मतदान शुरू करवाया. इस दौरान लोहरदगा के मुखिया प्रत्याशी के मतपत्र के बंडल को सील कर दिया गया है.