असली मुद्दों से भटका रही झारखंड सरकार, जनता को थमाया झुनझुना: सालखन मुर्मू
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: आदिवासी सेंगेल अभियान के देश के पांच राज्यों में आदिवासी संस्कृति और भाषा को बचाने निकले पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि 1932 के खतियान का मुद्दा उठाकर सरकार जनता को असली मुद्दों से भटका रही है. उन्होंने कहा जेएमएम इसी मुद्दे को लेकर चुनाव जीत कर आया और अब इसे कोर्ट का हवाला देकर लागू करने से मना कर रही है. वहीं, विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार के मुखिया सदन में कहते हैं कि स्थानीयता का आधार 1932 के खतियान को नहीं बनाया जा सकता, तो दूसरी तरफ सरकार के ही मंत्री जगरनाथ महतो कहते फिर रहे हैं कि हर हाल में 1932 का खतियान लागू होगा. यही विरोधाभाष साबित करता है कि सरकार जनता को झुनझुना देकर बहला रही है. यह खतियान का मुद्दा खतरनाक मोड़ पर पहुंचे उससे पहले सरकार को स्थानीय नीति को लेकर गंभीर प्रयास करने होंगे.