Video: सुबह 9 बजे तक 18 फीसदी मतदान, लगातार मॉनिटरिंग कर रहा राज्य निर्वाचन आयोग - कंट्रोल रूम से मॉनेटरिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत करीब 18 फीसदी रहा. राज्य निर्वाचन आयोग लगातार वोटिंग की मॉनिटरिंग कर रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार पहले और दूसरे चरण में मतदान 2015 की तुलना में जरूर कम हुए हैं. मगर तीसरे और चौथे चरण में उम्मीद की जा रही है कि मतदान प्रतिशत बढे़गा. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत में कमी के पीछे मतदाताओं में जागरूकता की कमी से इनकार नहीं किया जा सकता. राज्य निर्वाचन आयोग में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदान पर नजर रखी जा रही है. आयोग में आ रही शिकायतों का निपटारा जिला प्रशासन के माध्यम से किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि पहले और दूसरे चरण में कुछ शिकायतें जरूर आई थीं मगर इस बार अपेक्षाकृत कम शिकायत आ रही हैं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सुबह सात बजे से चल रहा है जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रांची सहित राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. रांची के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली में मतदान जारी है. इस चरण में 8704 पदों के लिए हो रहे चुनाव में कुल 27,343 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 46 लाख 94 हजार 074 मतदाता कर रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के लिए 12912 मतदान केंद्र गठित किए हैं जिसमें 3804 अति संवेदनशील और 6021 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.