पंचायत चुनाव 2022: नक्सल इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर वार का मुंहतोड़ जवाब को पुलिस तैयार - voting in Gandey
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह में पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले के तीन प्रखंड जमुआ, गिरिडीह और गांडेय में मतदान होना है. इन तीनों प्रखंड में से गिरिडीह प्रखंड का ज्यादातर इलाका नक्सल प्रभावित है. वहीं गाण्डेय का भी कुछ क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है. दूसरी तरफ गुरुवार को ही नक्सलियों ने मुफ्फसिल थाना इलाके में पंचायत चुनाव बहिष्कार से संबंधित पोस्टरबाजी भी की थी. ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. उन पंचायत व बूथ पर विशेष नजर रखी जा रही है जो पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. इस मामले को लेकर ईटीवी संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारियों से बात की.