VIDEO: रांची में स्कूटी में लगी आग, जलकर खाक - किशोरगंज चौक
🎬 Watch Now: Feature Video
शुक्रवार की देर रात रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी में आग लग गई (Scooty caught fire in Ranchi) . इससे पहले कि लोग स्कूटी में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्कूटी जलकर स्वाहा हो गई. मिली जानकारी के अनुसार किशोरगंज चौक के पास स्थित देवी मंडप के ठीक सामने एक युवक अपनी स्कूटी पार्क कर पास में ही किसी के काम मे चला गया. कुछ ही देर बार अचानक स्कूटी से धुआं निकलने लगा, इससे पहले की स्कूटी मालिक मौके पर पहुंचता, स्कूटी से आग की लपटें निकलने लगी. मौके पर कोई आग बुझाने का साधन नहीं होने की वजह से स्कूटी जल कर राख हो गया. जो स्कूटी आग लगने की वजह से नष्ट हो गया. वह रांची के अरगोड़ा इलाके के रहने वाले नीरज कुमार की है. नीरज ने बताया कि उन्हें 4 साल पुरानी स्कूटी खरीदी थी.