Video: स्कूल में मिथेन गैस के रिसाव से लगी आग - नव प्राथमिक विद्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15424027-thumbnail-3x2-schoolaag.jpg)
रामगढ़ में स्कूल में मिथेन गैस के रिसाव से आग लग गयी. नव प्राथमिक विद्यालय दूधीबांध लईयो में मिथेन गैस के रिसाव के कारण रविवार की देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग चारों ओर फैलने लगी. आग देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर आग का रिसाव हो रहा है, वहां पर स्कूल में बच्चों को पीने के लिए पानी के लिए हैंडपंप के लिए डीप बोरिंग कराई गयी थी. लेकिन वहां से गैस का रिसाव होने लगा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए हैंडपंप के चारों ओर दीवार खड़ी कर दी गयी ताकि गैस बच्चों तक ना पहुंच सके. लेकिन रविवार देर रात अचानक मिथेन गैस का रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं. इस इलाके में लगातार मिथेन गैस का रिसाव हो रहा है. जिसके कारण इस तरह की घटना बराबर देखने को मिलती रहती है.