Video: देखिए, कोडरमा RPF ने मालगाड़ी के हाई टेंशन तार से कैसे बचाई विक्षिप्त की जान
🎬 Watch Now: Feature Video
RPF जवानों ने मानवता की मिशाल पेश की है. कोडरमा में RPF जवानों ने मालगाड़ी के ऊपर बैठे विक्षिप्त का रेस्क्यू कर हाई टेंशन तार से उसकी जान (RPF saved life of deranged person) बचाई है. इतना ही नहीं जवानों ने उसे भरपेट भोजन भी कराया. कोडरमा रेलवे स्टेशन (Koderma Railway Station) पर कोयला लदी एक मालगाड़ी गुजर रही थी. इसी दौरान स्टेशन पर गश्ती में जुटे कोडरमा आरपीएफ जवान की नजर मालगाड़ी में कोयले के ढेर के ऊपर बैठे एक विक्षिप्त (deranged person sitting in goods train) पर पड़ी. आरपीएफ के जवानों ने पहले तो उस मालगाड़ी को स्टेशन पर रुकवाया. फिर काफी जद्दोजहद के साथ मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को मालगाड़ी से नीचे उतारने की कवायद शुरू की गयी. मालगाड़ी के ठीक ऊपर 25 हजार वोल्ट का विद्युत करंट भी प्रवाहित हो रहा था ऐसे में काफी सावधानी के साथ आरपीएफ के जवानों ने उस विक्षिप्त को मालगाड़ी से सुरक्षित नीचे उतारा. मालगाड़ी के ऊपर हाई वोल्टेज तार होने की वजह से जरा सी चूक होने पर विक्षिप्त की जान भी जा सकती थी. मालगाड़ी से नीचे उतारने के बाद विक्षिप्त को आरपीएफ जवानों ने भोजन भी कराया और उसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.