Video: बेकाबू ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, देखिए ड्राइवर का लाइव रेस्क्यू - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ में सड़क हादसा (Road accident in Ramgarh) हुआ है. जिसमें निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बेकाबू ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त (trailer crashed near flyover) हो गया. जिससे ट्रेलर में आग लग गयी और उसका ड्राइवर उसमें फंसा रहा. इसके बाद एनएचआई की रेस्क्यू टीम और दमकल की मदद से किसी तरह ड्राइवर को वहां से निकाला गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में ड्राइवर बालबाल बच गया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन काकेबार फ्लाईओवर के पास घाटी से ही अनियंत्रित ट्रेलर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के किनारे सीमेंट के रखे पिलर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद उसमें आग लग गई घटना के बाद वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ है. इसकी जानकारी रामगढ़ पुलिस को दी गयी. रामगढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ट्रेलर के केबिन में लगी आग को पहले बुझाया और फिर लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर को निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया है कि एनएचआई की लापरवाही के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है और दुर्घटना को रोकने के लिए एनएचआई की ओर से कोई ठोस प्रबंध अब तक नहीं किए गए हैं.