ETV Bharat / state

एसपी से गुहार लगाने वाली बच्ची को मिले किताब और ड्रेस, पढ़ाई में मदद करेंगी रीष्मा रमेशन - PALAMU SP GIVEN UNIFORM TO STUDENT

पलामू की एक छात्रा ने एसपी रीष्मा रमेशन से किताबों और स्कूल ड्रेस की गुहार लगाई थी, जिसको पलामू एसपी ने पूरा कर दिया है.

Palamu SP given uniform to student
पलामू एसपी ने छात्रा को दीं किताबें व स्कूली ड्रेस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 8:10 PM IST

पलामू: पढ़ाई के लिए गुहार लगाने वाली बच्ची को पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के तरफ से किताबें और स्कूल ड्रेस दी गयी है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन बच्ची की पढ़ाई में मदद कर रही हैं.

कुछ दिनों पहले पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को एक अंजान नंबर से कॉल आया था और पढ़ाई के लिए गुहार लगाई गई थी. बच्ची के परिजन शादी करने वाले थे लेकिन वह पढ़ाई करके जज बनना चाहती थी. कॉल करने वाली बच्ची पलामू के अति नक्सल प्रभावी इलाके मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया की रहने वाली है. कॉल के बाद पलामू एसपी के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी बच्ची के घर में गई और परिजनों के साथ बातचीत की. पुलिस के समझाने के बाद परिजन बच्ची को पढ़ाने के लिए राजी हो गए.

पलामू एसपी की पहल पर मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में पुलिस की टीम गुरुवार को बच्ची के घर गई. पलामू एसपी की तरफ से बच्ची को किताब और स्कूल ड्रेस दिया गया. बच्ची के पिता शिक्षक हैं और आर्थिक कारणों से आगे की पढ़ाई नहीं करवा पा रहे थे.

बच्ची ने पढ़ाई की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद उसकी मदद की जा रहा है. परिजनों से भी बातचीत की गई है. उन्होंने बताया कि बच्ची बहादुर है और उसने कॉल पर मदद की गुहार लगाई थी- रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

नक्सल प्रभावती इलाके की है बच्ची

बच्ची मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया की रहने वाली है. यह इलाका पलामू पर प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 85 किलोमीटर दूर है. जिस इलाके में बच्ची पढ़ाई करती है वह इलाका पूरे झारखंड में पोस्ता की खेती के लिए चर्चित रहा है.

बच्ची मनातू के चक हाई स्कूल में 11वीं क्लास की छात्रा है. बच्ची आर्ट्स के विषय में 11वीं की पढ़ाई कर रही है .चक हाई स्कूल को माओवादी 2006-07 और 2008-09 में विस्फोट कर उड़ा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें:

झारखंड की लेडी सिंघम को चुनाव आयोग करेगा पुरस्कृत, तीन दशक बाद नक्सलियों के गढ़ में हुआ है शांतिपूर्ण चुनाव

पलामू में एसपी ने 10 पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित, सभी ने चुनाव के दौरान किया था अच्छा काम

पलामू: पढ़ाई के लिए गुहार लगाने वाली बच्ची को पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के तरफ से किताबें और स्कूल ड्रेस दी गयी है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन बच्ची की पढ़ाई में मदद कर रही हैं.

कुछ दिनों पहले पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को एक अंजान नंबर से कॉल आया था और पढ़ाई के लिए गुहार लगाई गई थी. बच्ची के परिजन शादी करने वाले थे लेकिन वह पढ़ाई करके जज बनना चाहती थी. कॉल करने वाली बच्ची पलामू के अति नक्सल प्रभावी इलाके मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया की रहने वाली है. कॉल के बाद पलामू एसपी के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी बच्ची के घर में गई और परिजनों के साथ बातचीत की. पुलिस के समझाने के बाद परिजन बच्ची को पढ़ाने के लिए राजी हो गए.

पलामू एसपी की पहल पर मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में पुलिस की टीम गुरुवार को बच्ची के घर गई. पलामू एसपी की तरफ से बच्ची को किताब और स्कूल ड्रेस दिया गया. बच्ची के पिता शिक्षक हैं और आर्थिक कारणों से आगे की पढ़ाई नहीं करवा पा रहे थे.

बच्ची ने पढ़ाई की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद उसकी मदद की जा रहा है. परिजनों से भी बातचीत की गई है. उन्होंने बताया कि बच्ची बहादुर है और उसने कॉल पर मदद की गुहार लगाई थी- रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

नक्सल प्रभावती इलाके की है बच्ची

बच्ची मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया की रहने वाली है. यह इलाका पलामू पर प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 85 किलोमीटर दूर है. जिस इलाके में बच्ची पढ़ाई करती है वह इलाका पूरे झारखंड में पोस्ता की खेती के लिए चर्चित रहा है.

बच्ची मनातू के चक हाई स्कूल में 11वीं क्लास की छात्रा है. बच्ची आर्ट्स के विषय में 11वीं की पढ़ाई कर रही है .चक हाई स्कूल को माओवादी 2006-07 और 2008-09 में विस्फोट कर उड़ा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें:

झारखंड की लेडी सिंघम को चुनाव आयोग करेगा पुरस्कृत, तीन दशक बाद नक्सलियों के गढ़ में हुआ है शांतिपूर्ण चुनाव

पलामू में एसपी ने 10 पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित, सभी ने चुनाव के दौरान किया था अच्छा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.