धनबाद में जीटी रोड पर हादसा, 6 वर्षीय मासूम की मौत - धनबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15102382-924-15102382-1650788485777.jpg)
धनबाद: जिले के निरसा थाना क्षेत्र में देवीयाना के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि जीटी रोड देवीयाना के समीप एक ऑटो को अज्ञात टैंकर ने पीछे से ठोकर मार दी. जिसके बाद ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और यह घटना घट गई. ऑटो को ठोकर मारने के बाद टैंकर चालक अपने टैंकर सहित भागने में सफल रहा. इस दुर्घटना में मौके पर ही एक लगभग 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो महिला और दो पुरुष इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.