Agnipath protest: गुमला में युवाओं ने निकला विरोध जुलूस - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गुमला में अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया है. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने शनिवार को शहर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. टावर चौक पर युवा इकट्ठा हुये और फिर शहर में जुलूस निकाल कर अग्निपथ योजना का विरोध किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा नेल्सन भगत ने कहा कि साल 2019 में भर्ती प्रक्रिया में कई अभ्यर्थी फिजिकल और मेडिकल परीक्षा पास कर चुके हैं और सिर्फ लिखित परीक्षा बाकी है. इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के बदले अग्निपथ योजना लॉन्च कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के हित में नहीं है.