Agnipath Scheme Protest: ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सेना बहाली को लेकर लायी गई अग्निपथ योजना का विरोध थम नहीं रहा है. सोमवार को भारत बंद किया गया है, जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रेन परिचालन पर पड़ा है. हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. धनबाद रेलमंडल प्रशासन ने आधा दर्जन ट्रेनों के रूट बदले हैं और कई ट्रेनों को रद्द कर दी है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी बिहार जाने वाले यात्रियों को हो रही है. इन यात्रियों को ना ही ट्रेन मिल रही है और ना ही बस की सुविधा है. स्थिति यह है कि कोडरमा स्टेशन पर यात्री घंटों ट्रेन के इंतजार में बैठे रहे.