पंचायत चुनाव 2022ः पलामू में पांच प्रखंडों के 796 मतदान केंद्रों पर शुरू हुई वोटिंग, चार हजार बल तैनात
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामूः पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में पलामू के सदर, चैनपुर, रामगढ़, बिश्रामपुर और पांडु प्रखंड में वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग के मद्देनजर चार हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. वोटिंग की प्रक्रिया सुबह सात से तीन बजे तक चलेगी. चौथे और अंतिम चरण में पलामू में 796 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें 160 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है जबकि 87 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं. चौथे चरण में 62 मुखिया 07 जिला परिषद, सदस्य, 80 पंचायत समिति सदस्य, जबकि 796 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है. चौथे और अंतिम चरण में 2.82 लाख मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें से 1.48 लाख पुरुष जबकि 1.33 लाख मतदाता महिला हैं. चौथे चरण में प्रत्याशियों की बात करें तो जिला परिषद के 60, पंचायत समिति सदस्य के 341, मुखिया के 474 वार्ड सदस्य के 1126 प्रत्याशी हैं. तीसरे और चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होनी है.