अग्निपथ आंदोलन: पुलिस छावनी में तब्दील हुआ झारखंड बीजेपी कार्यालय, देखें VIDEO - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन के दौरान हिंसक प्रदर्शन के साथ साथ दर्जनों ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके साथ ही हिंसक आंदोलन को देखते हुये झारखंड में अलर्ट घोषित किया गया है. बिहार में कई जगहों पर बीजेपी दफ्तर को निशाना बनाये जाने के बाद झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इससे बीजेपी दफ्तर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेश ने कहा कि इनपुट के आधार पर प्रशासन ने पुलिस बलों की तैनाती की है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं को लाभ मिलेगा. आंदोलनरत युवाओं को बरगलाया जा रहा है.