9 साल से उद्घाटन के इंतजार में रेफरल अस्पताल, बिना उपयोग हो रहा खंडहर - Hospital ruins in Dhanbad
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना काल में जहां मरीज अस्पताल में बेड के लिए परेशान हैं, वहीं धनबाद के निरसा में 100 बेड का अस्पताल पिछले 9 साल से उद्घाटन के इंतजार में है. धीरे धीरे खंडहर में तब्दील होते इस अस्पताल का निर्माण 5 करोड़ की लागत से 2012-13 में पूरा हुआ था.