ग्रामीण इलाकों में हर घर बांटा जा रहा झंडा, स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराएगा तिरंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह जिले में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी जोरों पर चल रही है. हर घर में तिरंगा पहुंचाने के लिए प्रशासन ने योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए प्रखंड प्रशासन ने 14 हजार 8 सौ तिरंगा ग्रामीणों में बांटने का बीड़ा उठाया है. ग्रामीणों को मुफ्त में तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है. मुखिया के माध्यम से प्रखंड प्रशासन ग्रामीणों को तिरंगा झंडा उपलब्ध करा रहा है. इसे लेकर प्रखंड प्रशासन ने गुरुवार को मुखिया को राष्ट्रीय ध्वज बांटा. अब मुखिया इसे पंचायत में घरों में बांटेंगे. हालांकि जितना तिरंगा मुखिया को मिला है उसे पंचायत में घरों की संख्या के अनुपात से मुखिया कम बता रहे हैं. जेई त्रिभुवन महतो ने बताया कि बगोदर के 19 पंचायतों में प्रति पंचायत सात सौ एवं कुदर, धरगुल्ली एवं देवराडीह में 5- 5 सौ तिरंगा मुखिया को उपलब्ध कराया गया है. बताया कि कुदर, धरगुल्ली एवं देवराडीह के छोटा पंचायत होने के कारण वह तिरंगा कम दिया गया है.
Last Updated : Aug 12, 2022, 12:04 PM IST