पंचायत चुनाव 2022: नगड़ी के सपारोम पंचायत में मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह, कहा- विकास के लिए कर रहे हैं वोट - Saprom Panchayat of Nagdi Block
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे फेज का मतदान रांची के नगड़ी प्रखंड के सपारोम पंचायत में भी शुरू हो गया है. यहां बूथ नबंर 467 और 314 पर मतदान किया जा रहा है. लाइन में लगकर वोट कर रहे मतदाताओं ने कहा कि वे प्रखंड के विकास के लिए आज मतदान कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनका उम्मीदवार जीतकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगा.