दुमका के बासुकीनाथ धाम पहुंचे डीजीपी नीरज सिन्हा, की राज्य के खुशहाली की कामना - देवघर एयरपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमकाः झारखंड के डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. वहां बाबा फौजदारी की पूजा अर्चना की. इस दौरान राज्य की खुशहाली के लिए उन्होंने भोलेनाथ की मंगल आरती भी की. पूजा अर्चना के बाद डीजीपी नीरज सिन्हा ने बासुकीनाथ धाम स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में कुछ देर आराम किया. वहां से वो वापस रांची के लिये रवाना हो गए. डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा बासुकीनाथ धाम आने से पहले बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. राज्य के मुख्य सचिव के साथ देवघर में आयोजित एक बैठक में भी वो शामिल हुए. बासुकीनाथ धाम के पंडा पुरोहितों ने उन्हें विधि-विधान पूर्वक बाबा मंदिर गर्भ गृह में भोलेनाथ, माता पार्वती और मां बंगलामुखी की पूजा कराई और भव्य आरती भी की. दुमका से पहले डीजीपी देवघर पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन और श्रावणी मेला के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं कोरोना के कारण दो साल बाद हो रहे श्रावणी मेला में भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. वहीं डीजीपी नीरज सिन्हा ने देवघर कोर्ट परिसर का भी निरीक्षण किया. डीजीपी ने वकालतखाना इलाके में बने वकीलों के उस चेंबर का मुआयना किया.