Video: 40 किलोमीटर की यात्रा कर डाक बम ने किया जलाभिषेक - Jalabhishek at Bhuiphod temple
🎬 Watch Now: Feature Video
सावन की अंतिम सोमवारी (Last Monday of Sawan) के दिन श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा. सैकड़ों की संख्या में डाक बम के रूप में श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी से जल लिया और फिर 40 किलोमीटर की यात्रा तय कर सरायढेला स्थित भुईफोड़ मंदिर (Bhuiphod temple) में जलाभिषेक किया. संसार परिवार की बैनर तले सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था डाक बम के रूप में मंदिर पहुंचे. इस दौरान डाक बम की सेवा में समाजसेवी जुटे रहे. संसार परिवार के मेजर सिंह ने कहा कि संस्था के माध्यम से श्रद्धालुओं का जत्था तैयार किया गया, जो दामोदर नदी से जल लेकर 40 किलोमीटर की यात्रा तय की. इसके बाद बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया.