पलामू में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी, बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती - panchayat elections counting
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामूः जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी है. पलामू में दो स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाया गया है. मेदिनीनगर में बैरिया स्थित बाजार समिति और छतरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. दूसरे चरण में नौडीहा बाजार, छतरपुर, पाटन, नावाबाजार, पड़वा की मतगणना हो रही है. यह मतगणना अगले दो दिनों तक चलने की उम्मीद है. सबसे पहले वार्ड सदस्य, फिर मुखिया और उसके बाद पंचायत समिति सदस्य के पदों की मतगणना होनी है. सबसे अंतिम में जिला परिषद सदस्य की मतगणना होनी है. दूसरे चरण में 70 मुखिया, 84 पंचायत समिति सदस्य, 848 वार्ड सदस्य और 8 जिला परिषद चुने जाने हैं. दूसरे चरण में 2.15 लाख मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था. मतगणना का पहला रुझान एक बजे के बाद आने की उम्मीद. बैलेट बॉक्स मतपत्रों को निकालकर उसे अलग अलग छांटा गया है उसके बाद गिनती शुरू की गई. मतगणना केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और किसी भी व्यक्ति को मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. मतगणना केंद्र का वरीय अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं और कई दिशा निर्देश दे रहे हैं.