इस 'दूरबीन और AK-47' से सीएम को लगता है डर! जानिए किस सवाल से हुए परेशान - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची हिंसा में प्रशासन की नाकामी झारखंड सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है. रांची हिंसा और उसे निपटने के तरीके पर राज्यपाल रमेश बैस भी सवाल खड़े कर चुके हैं. राज्यपाल से लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों एके-47 से फायरिंग की नौबत आई? यह सवाल सरकार के मुखिया को भी परेशान कर रहा है. जब पत्रकारों ने उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्हें पत्रकारों की माइट एके-47 लगी और कैमरा दूरबीन लगा.
Last Updated : Jun 15, 2022, 6:41 PM IST