पंचायत चुनाव 2022ः खूंटी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हो रही बंपर वोटिंग, मतदाताओं में उत्साह - खूंटी न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 27, 2022, 2:05 PM IST

खूंटीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण के लिए जिला के खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड में आज सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है. सुबह कहीं कहीं हल्की बारिश के बाद मतदान केंद्रों में मतदाता अपने अपने घरों से निकलकर अपने चहेते प्रत्याशी को वोट देने के लिए कतारबद्ध दिखे. अड़की और मुरहू प्रखंड क्षेत्र अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. वहीं खूंटी प्रखंड का मारंगहादा इलाका भी संवेदनशील रहा है. जिसके कारण इन क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को लगाया गया है. कोबरा, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईआरबी, जैप के जवानों को जंगली क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है. खूंटी, अड़की और मुरहू प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 5, पंचायत समिति सदस्य के 38, मुखिया के 44 और वार्ड सदस्य के 96 पदों के लिए चुनाव किये जा रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में 188060 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. अड़की, मुरहू और खूंटी में जिला परिषद सदस्य के 26, पंचायत समिति सदस्य के 108, मुखिया के 252 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे 221 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला आज मतदाता अपने मतदान द्वारा बैलेट बॉक्स में 3 बजे तक सुरक्षित करेंगे. खूंटी, अड़की और मुरहू प्रखंड में 500 मतदान केंद्र, 71 सेक्टर एवं 19 क्लस्टर बनाये गए हैं. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. सफल चुनाव के लिए खूंटी प्रखंड में 27, मुरहू में 23 एवं अड़की प्रखंड में 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट सह गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी हुई है. मतदान को लेकर अड़की, मुरहू और खूंटी प्रखंड के मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. बुजुर्ग, महिला और युवा मतदाता भी गांव की सरकार चुनने में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.