Video: देखिए, बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटकों को किया नष्ट - दुमका की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता ने नष्ट किया है. रांची से आए बम निरोधक दस्ता ने ब्राह्मणी नदी के किनारे सुनसान इलाके में ले जाकर इसे नष्ट कर दिया, धमाका इतना जोरदार था कि विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा उठा. जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे. जिसमें 20 हजार पीस डेटोनेटर और 10 बोरा अमोनियम नाइट्रेट शामिल था. बता दें कि शिकारीपाड़ा प्रखंड में काफी संख्या में अवैध पत्थर खदान संचालित है. इन अवैध पत्थर खदानों से पत्थर उत्खनन के लिए अवैध विस्फोटकों का प्रयोग किया जाता है, जो बीच बीच में पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है. इन्हीं बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता द्वारा नष्ट किया गया है.