Video: मांडर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की व्यवस्था की भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने की सराहना
🎬 Watch Now: Feature Video
मांडर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचन आयोग की व्यवस्था की भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने सराहना की है. उन्होंने मतदान के बाद ब्राम्बे पोलिंग बूथ का जायजा लिया, साथ ही आम मतदाताओं से बात भी की. भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने मांडर विधानसभा उपचुनाव में चल रहे मतदान पर संतोष जाहिर की है. मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने निकलीं गंगोत्री कुजूर ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि सभी बूथों में शांतिपूर्ण वोटिंग हो रहा है और लोगों का रुझान वोटिंग के प्रति साकारात्मक है. उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने पूरी तत्परता के साथ तैयारी की है. इधर बूथों पर लंबी लंबी हैं कतारें दिख रही हैं. 18 प्लस मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. मतदान करने आई अंतिका का कहना है कि अब तक वो किताबों में मतदान के बारे में पढ़ती थीं अब मतदान करने आई हैं तो बेहद खुश है.