Video: देखिए, प्रशासन के निर्देश पर प्रतिबंधित पान मसाला और एक्सपायरी प्रोडक्ट्स को जलाया - Simdega news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिमडेगा में जब्त प्रतिबंधित पान मसाला और एक्सपायरी प्रोडक्ट्स को प्रशासन के निर्देश पर जला (Administration burnt banned pan masala) दिया गया. इट राइट इंडिया (Eat Right India) के तहत एसडीएम महेंद्र कुमार के निर्देश पर केलाघाघ डंपिंग मैदान में सभी चीजों के आग के हवाले कर दिया. इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनजर हुसैन मौजूद रहे. ये तमाम चीजें जिला में छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा जब्त (expiry products seized in Simdega) की गयी थी. इसको लेकर एसडीएम ने कहा कि जिला में हो रहे अवैध कारोबार को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. यहां बता दें कि भारत सरकार द्वारा लागू इट राइट इंडिया के तहत जिला प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन द्वारा छापामारी अभियान चलाकर इस प्रकार की अवैध खाद्य सामग्री को नष्ट किया जा रहा है. सिमडेगा जिलान्तर्गत विभिन्न खाद्य कारोबारियों के द्वारा अवैध तरीके से हानिकारक खाद्य पदार्थ का भंडारण और बिक्री की जाती रही है. साथ ही इसका परिवाहन कर शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले उपभोक्ताओं को बेचा जाता है. जिसकी शिकायत कार्रवाी करते हुए इन्हें जब्त किया गया था.