गोड्डा में एक महिला और युवक की पिटाई, दोनों पर अवैध संबंध का शक - Woman and young man beaten up in Godda
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा में महिला और युवक की पिटाई की गई है. खबर के मुताबिक महिला युवक के साथ एक कमरे में बंद थी. जिसके बाद खूंटे में बांध कर महिला की पिटाई की गई. पीड़ित महिला के मुताबिक युवक रात के अंधेरे में उसे हेडफोन देने उसके घर आया हुआ था. वहीं युवक ने उसके साथ शादी की बात कही है. बता दें कि महिला का पति काम करने के लिए शहर से बाहर गया हुआ है. गोड्डा में महिला की पिटाई की बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है.