लोगों के खून से प्यास बुझाती है ये सड़क, अब तक सैकड़ों की ले चुकी है जान - संकीर्ण रास्ते
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर: लौहनगरी से सटे डिमना लेक जाने वाली इस सड़क पर कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. यहां हर दूसरे दिन एक सड़क हादसा होता है. इसका मुख्य कारण इसका संकीर्ण होना है. साथ ही टेढ़ा-मेढ़ा रास्ता भी एक कारण है.