थाईलैंड के बौद्ध मंदिर के थीम पर बने पंडाल में मां दुर्गा विराजी हैं कमल फूल पर, भक्तों की उमड़ रही भीड़ - थाईलैंड के बौद्ध मंदिर के थीम पर पंडाल का निर्माण
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची के अप्पर बाजार स्थित राजस्थान मित्र मंडल की तरफ से थाईलैंड के बौद्ध मंदिर के थीम पर पंडाल का निर्माण करवाया गया है. पंडाल के अंदर कमल फूल के उपर मां दुर्गा विराजमान है. इस पंडाल को विश्व शांति की थीम पर बनाया गया है. पंडाल में मां दुर्गा के प्रतिमा के अलावा गणेश जी, लक्ष्मी माता, सरस्वती माता और भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित की गईं हैं.
TAGGED:
puja pandal