चतरा के 8 गांव जहां पानी के अभाव में नहीं बजती शहनाई, गर्मी में नहाना छोड़ देते हैं लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
चतरा जिले में आठ ऐसे गांव हैं जहां जल के अभाव में शहनाई नहीं बजती. युवाओं की उम्र निकलती जा रही है लेकिन पानी की किल्लत के चलते कोई गांव में रिश्ता तय करने नहीं आता. पानी को लेकर परेशानी ऐसी है कि लोग गर्मी में नहाना छोड़ देते हैं. शौचालय जाने पर भी आफत आ जाती है.