मुंबई: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 आखिरकार 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके पहले कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर ने फिल्म की पूरी टीम को बेस्ट विशेज दी हैं. उन्होंने रिलीज से पहले सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की बात भी कही.
नाग अश्विन ने पूरी टीम को दी बधाई
कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'पुष्पा को ब्रैंड बनाने में बहुत सालों का हार्डवर्क लगा. अब मैं फिल्म को दुनियाभर में परचम लहराते देखने का इंतजार नहीं कर सकता. पूरी टीम को मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं. नाग अश्विन की कल्कि 2898 ए़डी में प्रभास, दीपिका और अमिताभ बच्चन ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
एडवांस बुकिंग में 'कल्कि' को पछाड़ा
'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे के प्री-सेल्स के मामले में प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को पछाड़ दिया है. 'कल्कि' ने अपने ओपनिंग डे के लिए 62 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले ही इसे हासिल कर लिया है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. फर्स्ट डे शो देखने के लिए 'पुष्पा 2' की टिकट धड़ले से बिक रही हैं. 'पुष्पा 2' की प्री-सेल्स ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.
एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का आंकड़ा पार
मेकर्स ने बीते मंगलवार को 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग के बारे में अपडेट साझा किया. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'पुष्पा 2 द रूल ने एडवांस बुकिंग के साथ 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. सबसे बड़ी भारतीय फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है'. पुष्पा: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में हैं.