VIDEO: हजारीबाग में नए सालका जश्न, कोरोना के कारण कम दिखी भीड़ - झारखंड खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
हजारीबाग में नए साल का जश्न हर ओर मनाया जा रहा है. लेकिन जश्न मनाने का तरीका कुछ अलग है. लोग अब अपने घर परिवार और बहुत ही निकट लोगों के साथ नया साल मना रहे हैं. हजारीबाग का झील जहां सैकड़ों लोग पहुंचते थे और पिकनिक मनाते थे. लेकिन इस बार भीड़ नजर नहीं आई. बहुत ही कम संख्या में परिवार दिखे. लोग कुछ देर समय बिताने के बाद अपने घर निकल गए. लोगों ने कहा कि इस साल जान बचाना जरूरी है. जश्न तो हर साल मनाया जा सकता है. वहीं एक युवती ने कहा कि वर्तमान समय को जीना चाहिए, भविष्य को किसने देखा है. लेकिन सावधानी बरतनी भी बेहद जरूरी है.