राजधानी के घाटों पर NDRF की टीम तैनात, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार
राजधानी में 100 से ज्यादा छठ घाट हैं. इन छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. छठ घाटों पर लोगों को गहरे पानी वाले क्षेत्र में ना जाने की सलाह दी गई है. बड़ा तालाब, हटिया डैम, कांके डैम सहित कई खतरनाक जलाशयों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. अर्घ्य के दौरान कोई अप्रिय घटना होने पर लोगों को एनडीआरएफ की टीम सहायता पहुंचाने का काम करेगी. छठ तालाब और डैम में रेड रिबन लगाकर खतरनाक और गहरे पानी क्षेत्र को दर्शाया गया है जहां लोगों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. बड़ा तालाब में तैनात एनडीआरएफ टीम के अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि हर बोट सारी सुविधाओं से लैस है अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो हमारे जवान सहायता पहुंचाने के लिए मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि अर्घ्य के दौरान एनडीआरएफ पानी में गश्त करता रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास स्वीमर और लाइफ जैकेट के अलावे डीप ड्राइवर सेट मौजूद है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी.