इश्क मुकम्मल: पहले प्यार, फिर फरार...लड़की के पिता से खाई मार, फिर भरे गांव के बीच भरी प्रेमिका की मांग - Lover couple got married among villagers in godda
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका के धोरैया में युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों भागकर गोड्डा आ गए. कुछ लोगों ने प्रेमी जोड़े को देखा और कुछ शक होने पर मुखिया के पास ले गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लड़की के पिता ने युवक की पिटाई कर दी. जब दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे तब पुलिस ने भरे गांव के बीच दोनों की शादी करा दी.