जमशेदपुर में समाहरणालय गेट पर कैसे लड़ने लगी मैना, देखें वीडियो - जमशेदपुर जिला समाहरणालय
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर जिला समाहरणालय के प्रवेश द्वार के पास उस वक्त अजीबोगरीब स्थिती उत्पन्न हो गई. जब चार मैना आपस में लड़ते-लड़ते जमीन पर गिर गई. मैना की लड़ाई देखने लोगों की भारी जमा हो गई. वैसे तो थोडी सी आहट होते ही मैना उड़ जाती है, लेकिन ये सभी मैना वाहन बगल से गुजरने के बाद भी जमकर लड़ते रही. कुछ लोग जब मैना के पास पहुंचे तब वो फुर्र हो गईं. यह नजारा लगभग 10 मिनट तक चलता और लोग अपने मोबाइल में वीडियो बनाते रहे.
Last Updated : Jun 8, 2021, 6:47 PM IST