रांचीः किसानों के समर्थन में वामदलों ने निकाली रैली, कई दलों के नेता हुए शामिल - रांची में किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में राजधानी रांची में विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया. वाम दलों के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में प्रदेश में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल राजद ने भाग लिया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग की.
रैली में शामिल वामदलों के नेताओं ने कहा कि यह कानून किसानों के हित में नहीं है. इससे पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा. वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता के चलते किसान आज सड़कों पर है. केंद्र सरकार की मनमानी से किसानों में भारी नाराजगी है. जब तक कृषि कानून वापस नहीं होता है, आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान कई भागों में ट्रैक्टर मार्च व मोटरसाइकिल रैली निकाली गई.