सुल्तानगंज से बाबाधाम और बासुकीनाथ की अलौकिक कांवर यात्रा, देखें वीडियो - basukinath dumka
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7874581-thumbnail-3x2-route.jpg)
बाबाधाम की अलौकिक कांवर यात्रा बिहार के भागलपुर जिले से शुरू होती है. परंपरा के अनुसार शिवभक्त भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी में स्नान करते हैं और बाबा अजगैबीनाथ की पूजा कर यात्रा का संकल्प लेते हैं. वे गंगा जल को दो पात्रों में लेकर एक बहंगी में रख लेते हैं जिसे कांवर कहा जाता है. कांवर लेकर चलने वाले शिवभक्त कांवरिये कहलाते हैं. गेरुआ कपड़े पहने हुए शिवभक्त बोल बम की जयघोष के साथ अपनी यात्रा शुरू करते हैं.