झारखंड ने केंद्र से जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन के साथ क्या क्या रखी मांग, देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन की मांग दुहराई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार शाम प्रोजेक्ट भवन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष कई मांगों को रखा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही है. रविवार को देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक हुई थी जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सबसे पहले बोलते हुए केंद्र सरकार से जीनोम सिक्वेन्सी मशीन देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि जब रिम्स को रिसर्च सेंटर का उपाधि मिल गया है तो यहां जीनोम सिक्वेन्सी मशीन जरूर मिलना चाहिए. इसे स्वीकार करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि जल्द झारखंड को जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध कराई जाएगी.