दुमका में फैशन शो का आयोजन, आदिवासी बालाओं ने रैंप पर यूं बिखेरा जलवा - राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका में आयोजित राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में आदिवासी समुदाय की बालाएं रैम्प पर कैटवॉक करती नजर आई. उन्होंने पारंपरिक पोशाक और आभूषण पहन रखी थी. इसके साथ ही साथ आदिवासी संस्कृति से जुड़े अन्य चीजों का भी उन्होंने प्रदर्शन किया.