पाकुड़ में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, बिना मास्क सड़क पर निकले पर हो रही कार्रवाई - पाकुड़ समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर तेज हो गई है. पाकुड़ जिले में एक ही दिन 11 कोरोना संक्रमितों के पाए जाने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. कोरोना के फैलाव को रोकने के साथ ही कोरोना जांच और वैक्सीनेशन को लेकर डीसी वरुण रंजन ने सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक किया और कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए. जिसके बाद वैसे वाहन चालक जो बिना मास्क के घर से बाहर निकले थे उनका चालान काटा गया. इस दौरान कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया. वहीं, पाकुड़ के अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी ने बताया कि शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के दुकानदार, होटल, ढाबा, रेस्टुरेंट, चाय, नास्ता दुकानदारों को यह समझाया जा रहा है कि बिना मास्क के कारोबार संचालित नहीं करें. इसके अलावा बिना मास्क पहने पहुंचे ग्राहकों को कोई सामान नहीं दें.