VIDEO: सीएम हेमंत सोरेन का हजारीबाग दौरा, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम - हजारीबाग खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
शनिवार को हजारीबाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. हजारीबाग के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि रहेंगे. उनके साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित रहेंगे. प्रमंडलीय कार्यक्रम का मेजबानी हजारीबाग जिला प्रशासन कर रहा है. जिसमें 7 जिला हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा एवं रामगढ़ जिले से लाभुक पहुंचेंगे. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रत्येक जिले से लगभग 250 लाभुकों यहां पहुंचेंगे. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी करने की बात कही है. वही इस कार्यक्रम में लगभग 200 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान कृषि उपकरण, मत्स्य, मुख्यमंत्री पशु धन योजना, आदि के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन के संबंध में जिला के उपायुक्त आदित्य आनंद ने बताया कि मेगा शिविर में मुख्यमंत्री के हाथों हजारीबाग जिला से 200 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिसमें अनुकंपा के आधार पर विभिन्न विभागों के अलग नियुक्ति, संविदा नियुक्ति शामिल है. वहीं बात की जाए तो वर्तमान समय में लगभग 90 हजार से अधिक आवेदन जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं. 50 हजार आवेदन निष्पादित किए जा चुके हैं.