गिरिडीह: ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत, चिकित्सा कर्मियों पर लापरवाही का आरोप - गिरिडीह में हेल्थ सेंटर
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह के गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही और ऑक्सीजन के अभाव में एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मरीज घंटों तड़पता रहा और समुचित इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान चिकित्सा कर्मियों का अमानवीय चेहरा भी सामने आया. अस्पताल पहुंचे मरीज को स्वास्थ्य कर्मियों ने बेड तक नहीं दिया और वेटिंग हॉल में ही मरीज को जमीन पर तड़पता छोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. इस बाबत पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रदीप बैठा पत्रकारों पर ही बिफर उठे.