Video: धनबाद में सरहुल की धूम, मांदर की थाप पर झूमी युवतियां - Jharkhand news update
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14929451-thumbnail-3x2-dnbsarhul.jpg)
सोमवार को झारखंड में सरहुल की धूम रही. धनबाद में सरहुल की रौनक देखी गयी. यहां निरसा में सरहुल के मौके पर आदिवासी समुदाय में काफी उत्साह नजर आया. यहां मांदर की थाप पर युवतियां झूमती नजर आईं. प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर महिलाएं और युवतियां अपने जुड़े में सखुआ और सरई फूल सजाकर पारंपरिक परिधान में सजीं नाचती गाती नजर आईं. वहीं इसमें पुरूष और युवक मांदर और नगाड़ा बजाकर खूब झूमते नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST