Video: जामताड़ा में रामनवमी को लेकर लोगों में उत्साह
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा में रामनवमी को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. जामताड़ा में उत्साह का माहौल है, पूरी शहर महावीरी झंडा से पट गया है. मंदिरों के बाहर भगवान हनुमान की बड़ी-बड़ी तस्वीरे लगाई गयी हैं. शहर में विभिन्न अखाड़ों की ओर से इस बार रामनवमी का जुलूस निकालने की भव्य तैयारी की गयी है. अखाड़ा कमिटी सदस्य संजय परशुराम ने बताया कि इस बार रामनवमी का जुलूस निकालने के लिए विशेष तैयारी की गयी है. महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से बुलाए कलाकारों का प्रदर्शन भी होगा. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस बार रामनवमी का त्यौहार जामताड़ा जिला में शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर काफी तैयारी की है. सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन इस बार रामनवमी के जुलूस में डीजे पर अश्लील और भड़काऊ गाना बजाने पर प्रतिबंध लगाई है. प्रशासन द्वारा अखाड़ा कमिटी के सदस्यों से रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गयी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST