Video, जमशेदपुर में 75 मीटर लंबे झंडे के साथ युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा - आजादी का अमृत महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ (India Independence Day) पर जमशेदपुर के जुगसलाई में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली (youth took out Tiranga yatra) गयी. रथ पर सवार भारत माता के साथ 75 मीटर लंबे तिरंगा यात्रा (Tiranga yatra with 75 meter long flag) में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र के युवाओं ने वीर कुंवर सिंह चौक से 75 मीटर लंबे तिरंगा झंडा के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस तिरंगा यात्रा के आगे रथ पर भारत माता सवार थीं. वहीं भारी संख्या में लोग तिरंगा को पकड़े भारत माता की जय का नारा लगाते हुए चल रहे थे. इस भव्य तिरंगा यात्रा में जुगसलाई और आसपास के क्षेत्र के भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए. तिरंगा यात्रा (India Independence Day) जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक से होता हुआ स्टेशन चौक से जुगसलाई होते हुए विभिन्न इलाके से गुजरा. जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST