गिरिडीह में शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा, रैली निकाल लत से दूर रहने की दी सलाह
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह के गांडेय में नशा नाश का कारण है, ऐसी तख्तियां लेकर जागरूकता फैलाने के लिए महिलाएं गोलबंद होने लगी हैं और अपने गांव में शराब बंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को महिलाओं ने जिला के बेंगाबाद स्थित छोटकी खरगडीहा पंचायत के हरिनवाटांड़ गांव में शराब बंदी को लेकर रैली निकाली. रैली के माध्यम से महिलाओं ने शराब पीने वालों को शराब छोड़ने की सख्त चेतावनी दी. रैली के पूर्व महिलाओं ने गांव में आम सभा कर सर्वसम्मति से गांव में शराब बंदी करने का निर्णय लिया गया. इससे पहले छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बैठक में महिलाओं ने गांव में शराब बंदी को लेकर आवाज बुलंद की. महिलाओं का कहना है कि शराब की लत के कारण परिवार का नाश हो जाता है. इसलिए अपने परिवार एवं समाज को नशे की लत से बचाना बेहद जरूरी है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि महिलाएं शराब बंदी को लेकर जागरूक हैं. महिलाओं के आग्रह पर बैठक कर गांव में शराब बंदी का निर्णय लिया गया है.